Bhajan Name- Kya Duniya Tujhe Satayegi Bhajan Lyrics ( क्या दुनिया तुझे सतायेगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – उदय लकी सोनी
Music Lable-
क्या दुनिया तुझे सतायेगी
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।
मैया के तराजू में,
सुख-दुख बराबर है,
दुख भी लगे सुख सा,
विश्वास जो मां पर है,
देवों को भी तारे है,
माँ की ऐसी ममता है,
तिरलोक में मां जैसी,
न किसी मैं क्षमता है,
वो बिन माँगे दे जायेगी,
तेरी हर विपदा हर जाएगी,
हर स्वाद तुझे तेरी जीत का,
मेरी मैया सदा चखाएगी,
मैया ही विजय दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।
सदा शेर पे ही मैया,
करती सवारी है,
हाँ शेर दिल ही बनते,
मां के जो भी पुजारी है,
लाल वरण माँ का,
सदा चमके है लालम लाल,
मां के सच्चे भगत को ही,
कहते है माई का लाल,
मां जब करुणा बरसाएगी,
झोली भी कम पड़ जायेगी,
आँचल तले सर आँखों पे,
मेरी मैया तुझे बिठायेगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।
क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








