क्या घाव दिए जग ने तुझको दिखलाऊंगा भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Kya Ghav Diye Jag Ne Tujhko Dikhlaunga Bhajan Lyrics ( क्या घाव दिए जग ने तुझको दिखलाऊंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Neha Agrawal
Bhajan Singer – Prateek Mishra
Music Lable- Prateek Mishra

क्या घाव दिए जग ने,
तुझको दिखलाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता ।।

तर्ज – मिलना हमें तुमसे।।

नहीं बोल पाता मैं,
जब तुमसे मिलता हूँ,
सुध बुध खोकर अपनी,
तुझे तकता रहता हूँ,
तू खोल के दिल रखना,
जब हाल सुनाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता ।।

तेरा साथ ही अब बाबा,
मुझे जान से प्यारा है,
जो मरहम तू मेरा,
सब जख्म गंवारा है,
तेरे प्रेम की छाया में,
मैं तो सो जाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता ।।

इतनी सी हसरत है,
तुझे आज बताता हूं,
तेरा ‘नेह’ मिले मुझको,
यही अर्ज लगाता हूं,
तुम आज मेरी सुन लो,
फिर मैं तर जाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता ।।

क्या घाव दिए जग ने,
तुझको दिखलाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने इतना है मुझको पता ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई