Bhajan Name- Kya Lagta Hu Baba Tera Bhajan Lyrics ( क्या लगता हूं बाबा तेरा इतना प्यार लुटाता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Jayant Sarda
Music Label-
क्या लगता हूं बाबा तेरा ,
इतना प्यार लुटाता है,
जब भी कोई आएं मुसीबत ,
दौडा दौड़ा आता है,
रिश्ता कुछ तो होगा तुमसे ,
आज बताओ गिरधारी,
दिल की तुम कैसे पढ़ लेते ,
राज बताओ धनूधारी,
जितना तुमने मुझे निभाया,
उतना कौन निभाता है,
उँगली मेरी थाम रखी है ,
नहीं भटकने देता है,
कृपा की नदिया बहती है ,
नहीं तरसने देता है,
मोती मैं बदले आँसू को ,
इतना लाड लडाता है,
लफ़्ज़ नहीं है ऐसे बाबा ,
तेरा मैं गुणगान करूँ,
तेरी नज़रो मे पलता हूँ ,
भूलू ना ,अभिमान करूँ,
“जीतू” क़र्ज़ चुकाये कैसे,
“पंछी” को बतलाता है,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








