Bhajan Name- Kya Mangu Baba Tujhse Sab Kuch Diya hai Tune bhajan Lyrics ( क्या मांगू बाबा तुझसे सब कुछ दिया है तूने भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Saurav Gupta
Music Label-
क्या मांगू बाबा तुझसे सब कुछ दिया है तूने
नाम तो मेरा था पर सब कुछ किया है तूने
नादान था मैं अनजाना, तेरी दुनिया से बाबा बेगाना
मुझ पर रहमो करम कर दिया
भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ शुक्रिया
मन में है मंदिर, मंदिर में मूरत
मूरत में शिव शंकर तेरी सूरत
मूरत में शिव शंकर जी बस तेरी सूरत
दानी तुझसा ना दूजा मिला
भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ शुक्रिया
तेरा है सारा तुझको है अर्पित
चरणों में तेरे मेरा जीवन समर्पित
देदो चरणों में अपनी जगह
भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ शुक्रिया