Bhajan Name- Kya Mangu Mai Bhole Tumse Bhajan Lyrics ( क्या मांगू मैं भोले तुमसे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer -Shekhar Jaiswal
Music Lable- GW Music Studio Rudrapur
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरु,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू ।।
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरु,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे ।।
तेरे बारे में लिखू,
मुझमे इतना जोर नहीं,
तेरे बारे में लिखू,
मुझमे इतना जोर नहीं,
सारे जग में ढूंढ के देखा,
तुझसा कोई और नहीं,
सारे जग में ढूंढ के देखा,
तुझसा कोई और नहीं,
मुहँ खोल क्या तुझसे मांगू,
मुहँ खोल क्या तुझसे मांगू,
कैसे तेरा नाम जपू,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू ।।
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरु,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे ।।
ले चल बाबा संग तू अपने,
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं,
ले चल बाबा संग तू अपने,
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं,
चरणों में सो जाऊंगा तेरे,
हो फिर कभी सवेरा नहीं,
चरणों में सो जाऊंगा तेरे,
हो फिर कभी सवेरा नहीं,
तेरी माया तू ही जाने,
काया तेरे नाम करू,
तेरी माया तू ही जाने,
काया तेरे नाम करू,
कैसे मैं गुणगान करू,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू ।।
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरु,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू ।।
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरु,
तुमरी महिमा गयी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करू,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स