Bhajan Name- Kyu daru Jab Hath Mera Bhajan Lyrics ( क्यों डरूं जब हाथ मेरा श्याम के हाथों में है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsyan
Bhajan Singer – Raju Maharaj Pagal
Music Lable- SCI
भक्तो की बिगड़ी बनाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है ।।
तर्ज – हर करम अपना करेंगे।
तेरी नैया तू ही खिवैया,
तू ही पालनहार है,
बेफिक्र हूँ मैं मौज में,
तू जो तारणहार है,
अब डुबोना या बचाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूँ जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है ।।
खेल डाले दाव सारे,
मैंने तेरे नाम पे,
है यकीं पूरा मुझे तो,
खाटू वाले श्याम पे,
हारी बाजी को जिताना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूँ जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है ।।
है नहीं चाहत ‘सचिन’ की,
मतलबी संसार से,
जो भी माँगा पा लिया है,
श्याम के दरबार से,
मेरी खुशियों का खजाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूँ जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है ।।
भक्तो की बिगड़ी बनाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स