Bhajan Name- Kyu Ghabraye Shyam ke Hote Lyrics ( क्यों घबराए श्याम के होते क्यों मन ही मन रोता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raja Purohit
Bhajan Singer – Raja Purohit
Music Lable-
क्यों घबराए श्याम के होते,
क्यों मन ही मन रोता है,
साँवरिये का प्रेमी होकर,
क्यों तू धीरज खोता है,
क्यूँ घबराए श्याम के होते,
क्यूँ मन ही मन रोता है ।।
तर्ज – कसमे वादे प्यार।
आया समय भी कट जाएगा,
थोड़ा सा तो धीरज धर,
काहे घबराता है पगले,
तेरे साथ ये लीलाधर,
हर अंधियारी रात के आगे,
नया सवेरा होता है,
क्यूँ घबराए श्याम के होते,
क्यूँ मन ही मन रोता है ।।
श्याम की लीला वो ही जाने,
तेरे बस की बात नही,
इसकी रजा को समझ सके तू,
उतनी तेरी औकात नही,
इतना समझ ले श्याम राज में,
सब कुछ अच्छा होता है,
क्यूँ घबराए श्याम के होते,
क्यूँ मन ही मन रोता है ।।
दर्शन होंगे बिन मन्दिर के,
मन की आंखे खोल जरा,
अब तो हार गए हम बाबा,
इक बार हार के बोल जरा,
‘राजा’ रख विश्वास श्याम का,
श्याम जो चाहे वो होता है,
क्यूँ घबराए श्याम के होते,
क्यूँ मन ही मन रोता है ।।
क्यों घबराए श्याम के होते,
क्यों मन ही मन रोता है,
साँवरिये का प्रेमी होकर,
क्यों तू धीरज खोता है,
क्यूँ घबराए श्याम के होते,
क्यूँ मन ही मन रोता है।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-