Bhajan Name- Kyu Sataye Mujhe Kyu Rulaye Mujhe bhajan Lyrics ( क्यों सताए मुझे क्यों रुलाये मुझे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Anamika Sharma
Music Lable-
क्यों सताए मुझे
क्यों रुलाये मुझे,
इतना तो बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।
तर्ज – जिंदगी बन गए हो तुम।
इतना बेदर्द क्यों,
हो गया है तू,
अब तू बोल ज़रा,
किस से जाके कहूं,
इतना दर्द मिला,
मैं सहूँ कैसे,
अब तो सुन भी ले मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।
सबके तो सामने,
मैं तो हंसती रही,
आंसू आँखों में,
अपने छिपाती रही,
अब तो आंसू मेरे रुके ना रुके,
इनको तू देख ले मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।
हर किसी से जिसे,
मैं छिपाती रही,
पर सांवरिया तुझको,
बताती रही,
अब ‘शिखा’ ने जो दुःख सहा सांवरे,
उसको तू जान ले मोहन
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।
क्यों सताए मुझे,
क्यों रुलाये मुझे,
इतना तो बोल दे मोहन,
चुप क्यों है बोल दे मोहन,
क्यों सताये मुझे।।
https://youtu.be/iogKia3rkq4