Bhajan Name- Laharo Me Kyo Fasai Re Kanhaiya Meri Naiya Bhajan ( लहरों में क्यों फसाई रे कन्हैया मेरी नैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – लक्ष्मी नारायण आचार्य
Bhajan Singer – लक्ष्मी नारायण आचार्य
Music Lable-
दोहा – जिंदगी के झमेले,
कभी कम नहीं होते,
लेगा कब सुध सांवरे,
जब हम नहीं होंगे,
तेरा किया तू जाने कन्हैया,
मैं तो पड़ा तेरी चरणों में।
लहरों में क्यों फसाई रे,
कन्हैया मेरी नैया,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
लहरो में क्यों फसाई रे।।
तर्ज – बना के क्यों बिगाड़ा रे।
थाम के उंगली तेरी कन्हैया,
जीवन मैंने गुजार दिया,
अच्छा भला जो कुछ था मुझ पर,
सब कुछ तुझ पर वार दिया,
छोड़ तुझे अब जाऊं कहां मैं,
कोई नहीं मेरा इस जहां में,
बता दे रे कन्हैया,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
लहरो में क्यों फसाई रे।।
आंसू मेरे रोक न पाया,
कैसी तेरी मजबूरी है,
मैं तो पास हूं तेरे कन्हैया,
फिर भी ये कैसी दूरी है,
समझ ना पाऊं लीला तेरी,
कब ये कटेगी रात अंधेरी,
बता दे रे कन्हैया,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
लहरो में क्यों फसाई रे।।
बीच भंवर में नैया मेरी,
गुड़ गुड़ गोते खाती है,
अच्छी भली बातें बनते बनते ना,
क्यों बन पाती है,
समझ न पाऊं लीला तेरी,
कब ये कटेगी रात अंधेरी,
बता दे रे कन्हैया,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
लहरो में क्यों फसाई रे।।
लहरों में क्यों फसाई रे,
कन्हैया मेरी नैया,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
नैया मेरी कन्हैया मेरी,
लहरो में क्यों फसाई रे।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स