Bhajan Name- Lap Lap Jhib NIkali Ran Chali Bhawani bhajan Lyrics ( लप लप जीभ निकाली रण चली भवानी भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Guru Chhappan Indori
Music Lable- Shree Darshan Production
लप लप जीभ निकाली
रण चली भवानी
दोहा – ध्याऊँ तो मैया ने ध्याऊँ,
और न ध्याऊँ कोय,
और सौ दुश्मन में चला जाऊँ,
तो मेरा बाल न बांका होय।
कर के अखियाँ लाल,
माँ निकली रण में,
ज्वाला धधक रही है,
माँ तेरे नैनन में।
लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी,
चली रे भवानी रण,
चली रे भवानी,
मुंडुल मालाधारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
माथे पे मुकुट कान में बाली,
माथे पे मुकुट कान में बाली,
माँ मुंडुल मालाधारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
दानव मारन चली रे भवानी,
दानव मारन चली रे भवानी,
लेकर फरसाधारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
मैया ने बड़ी बड़ी आँखे निकाली,
प्यारी प्यारी मैया ने आँखे निकाली,
आज भई मतवाली,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
लाल तुम्हारा माँ अर्जी लगाए,
चरणों में तेरे माँ शीश झुकाए,
माँ रक्षा करो हमारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
दानव मार दिए मैया ने,
दानव मार दिए मैया ने,
भर लिया खप्पर खाली,
रण चली रे भवानी,
लप लप जिभ निकाली,
रण चली रे भवानी।।
लप लप जिभ निकाली,
रण चली भवानी,
चली रे भवानी रण,
चली रे भवानी,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स