Bhajan Name- Loot Kar le Gaya Dil Jigar Sanwara Jadugar Bhajan ( लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – NIKUNJ JI
Music Lable- BhaktiSagar Tv
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
मैं तो गयी भरने को,
यमुना पे पानी,
देख छवि नटखट की,
हुई मैं दीवानी,
उसने मारी जो तिरछी नज़र,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
तान सुनी बांसुरी की,
सुध बुध मैं खोई,
भूल गयी लोक लाज,
बस तेरी मैं होई,
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
बाँध ली रमण तुझसे,
आशा की लड़ियाँ,
है यही तमन्ना,
शेष जीवन की घडियाँ,
तेरे चरणों में जाए गुजर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स