Bhajan Name- Maa Ke Darshan Se Hota Beda paar Bhajan Lyrics ( माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kapil Khurana
Bhajan Singer – Kapil Khurana
Music Lable-
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार
होता बेड़ा पार मां शेरावाली,
होता बेड़ा पार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
बिगड़ी बनाने वाली तू है,
लाज बचाने वाली तू है,
तेरे दर्शन से सबका होता है उद्धार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
तेरे सिवा मुझे कुछ नहीं भाए,
हर पल तेरी याद सताए,
हर नवरात्रे जोत जगाए तेरे सेवादार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
जो मांगा वो सब है पाया,
खाली झोली भरने आया,
‘कपिल’ की तुने बिगड़ी बनाई,
कर दिया मालामाल,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार,
होता बेड़ा पार मां शेरावाली,
होता बेड़ा पार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








