Bhajan Name- Maa Mera Kaam Ban Gaya Bhajan Lyrics ( तेरे आने से घर मेरा धाम बन गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer-Shekhar Jaiswal
Music Label-
तेरे नाम की ज्योत जगाए,
मां मेरे घर पे आए,
मेरे संग रहती है हर पल मां,
बनकर मेरी परछाई,
तेरे आने से घर मेरा धाम बन गया,
मैंने जब भी सर झुकाया,
मेरा काम बन गया,
सर्व मंगल मांगल्य,
शिव सर्वा साधिके,
शरण त्रंबके गौरी,
नारायण नमोस्तुते,
प्यार सजा दरबार तेरा,
मुझे अच्छा लगता है,
एक तेरा ही दर मुझे मां,
सच्चा लगता है,
ना पैसा लगता है,
ना खर्चा लगता है,
जय जय माता दी बोलिए,
बड़ा अच्छा लगता है,
तेरे नाम से मां मेरा नाम बन गया।
मैंने जब भी सर झुकाया,
मेरा काम बन गया।
जब भी आंखें खोलूं मां,
तू सामने आ जाए,
आंखें कर लूं बंद तेरे,
ही ख्वाब मुझे आए,
तेरा बेटा तुझे बुलाए,
मां दौड़ी दौड़ी आए,
अपने बच्चों की खातिर मां,
तू दुनिया से लड़ जाए,
तेरा आंचल ही मेरा,
आराम बन गया ,
मैंने जब भी सर झुकाया,
मेरा काम बन गया,
इसे भी पढे और सुने-