Bhajan Name- Maa Mere Ghar Bhi Ayegi Bhajan Lyrics ( मेरे घर भी आएगी इस बार मां नवरात्रों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Bharat Kumar
Bhajan Singer- Bharat Kumar
Music Label-T-Series
मिलन का पावन दिन है आया,
भाग्य जगेंगे नवरात्रों में,
मेरे अंगना पधारे गी मां,
इस बार के नवरात्रों में,
मेरे घर भी आएगी,
इस बार मां नवरात्रों में,
खुशियां भी बरसाएगी,
इस बार नवरात्रों में,
गंगा जल से चरण पखाडू,
सुंदर मुखड़े को मैं तो निहारू,
अरे नजरें मां के उतारूंगा,
इस बार के नवरात्रों में,
गोटे किनारी की चुनरी बनाऊं,
चांद सितारों से मैं तो सजाऊं,
सोने का छतरी चढ़ाऊंगा,
इस बार के नवरात्रों में,
चांदी की कटोरी में केसर लाऊं
माथे पे मैया के तिलक लगाऊं
श्रद्धा का हार पहनाऊंगा
इस के नवरात्रों में मेरे
हलवे चने का भोग बनाऊं,
अपने हाथों से मां को खिलाऊं,
भारत भी दर्शन पाएगा,
इस बार के नवरात्रों में,
मेरे घर भी आएगी,
इस बार मां नवरात्रों में,
खुशियां भी बरसाएगी,
इस बार नवरात्रों में,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








