Bhajan Name- Maa Sarde var De Hume Bhajan Lyrics (माँ शारदे वर दे हमें भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ravi Gupta , Sana Gard
Music Lable-
माँ शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
हंसासिनी पद्मासिनी,
हे वीणावादिनि शारदे,
शुभ्र वस्त्र धारिणि माँ हमें,
वरदान दे माँ शारदे,
मां शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
काट दे अज्ञान को,
मन में तेरा ही प्रकाश हो,
और हर हृदय में ध्यान तेरा,
मान दे सम्मान दे,
मां शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
सरस्वती माँ तेरे बालक,
विनति करें कर जोड़ कर,
दीजे हमें सद्बुद्धि माता,
आज अपने द्वार से,
मां शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
माँ शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स