Bhajan Name- Maat Pita Parmeshwar Sab Kuch Maan Ke Tujhko Aaya Hu bhajan Lyrics ( मात पिता परमेश्वर सबकुछ मान के तुझको आया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Chintan Trivedi
Music Label-
मात पिता परमेश्वर सबकुछ मान के तुझको आया हूँ
हाथ तो खाली है मेरे बाबा आँख में आंसू लाया हूँ
ज़िद पे अड़ा हूँ तेरे दर पे खड़ा हूँ
देखें ना मुझको तो जाऊं ना घर
कृपा की कर दे तू एक नज़र
हाथ रख दे मेरे सिर पर
तूने बनाई लाखों की बिगड़ी मेरी भी बना देना
ठुकराया है जग ने बाबा अपना मुझे बना लेना
हारा हूँ जग से तू कर दे महर
हाथ रख दे मेरे सिर पर
लाख कोशिश मिली नहीं बाबा जीत तेरे ज़माने में
सुना है मैंने कमी नहीं है मेरे भोले के ख़ज़ाने में
कोठी ना बांग्ला मैं ना मांगू घर
हाथ रख दे मेरे सिर पर
कमी नहीं है भगत की तुझको लाखों तेरे दीवाने हैं
हमको भी कर दिया दीवाना हम कहाँ बेगाने हैं
सेवा में रख ले मुझे उम्र भर
हाथ रख दे मेरे सिर पर