Bhajan Name- Mahadev bhole Shankara (Shivaya) bhajan Lyrics ( महादेव भोले शंकरा ( शिवाय )भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Jaani
Bhajan Singer – Diljit Dosanjh
Music Label- Desi Melodies
तेरे माने एक तरफ,
तेरे निराश एक तरह ,
तेरे माने एक तरफ,
तेरे निराश एक तरह ,
सारी दुनिया देखी है,
पर कैलाश एक तरफ ।।
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ।।
ओ ना ना यू ना सताइए मुझको,
मैं मुश्किल में हुँ बचाइए मुझको,
ओ ना ना यू ना सताइए मुझको,
मैं मुश्किल में हुँ बचाइए मुझको,
ओ तेरे बिना नहीं कोई मेरा,
ओ शिवा, ओ शिवा,
तू ही सूरज, तू ही अंधेरा,
ओ शिवा,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ।।
कोई तो रास्ता दिखाईए मुझको,
हाथ पकड़ के समझाइए मुझको,
ओ तेरे बिना नहीं कोई मेरा,
ओ शिवा, ओ शिवा,
तू ही सूरज, तू ही अंधेरा,
ओ शिवा,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ।।
ओ तुझको पूजते है,
तेरा जप करते है,
वो तुझपे मरते थे,
तुझपे मरते है,
ओ तुझे प्यार करे,
वो तेरा, ओ शिवा,
ओ शिवा, ओ शिवा,
तू ही सूरज, तू ही अंधेरा,
ओ शिवा,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ।।
चाँद जटाओ में,
खुशबू हवाओ में,
चाँद जटाओ में,
खुशबू हवाओ में,
गाँव मेरा दुख में है
आजा मेरा गाँव में,
तू चाहे तो दरिया डूबे,
दरिया डूबे नाव में,
तू ही रस्सी डाल शिवा
काल के पाव में,
छाओ में, धूप में,
हर एक रूप में तुम सारे पिताओ,
तू सारे माओ में,
ओ कब आओगे बताइए मुझको,
हाए.. अपनी गोद में सुलाइए मुझको,
ओ तेरे बिना नहीं कोई मेरा,
ओ शिवा, ओ शिवा,
तू ही सूरज, तू ही अंधेरा,
ओ शिवा,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ,
महादेव भोले शंकरा,
महादेव भोले ।।
ये जंगल भी तुम ही शिवा,
ये झरना भी तुम ही शिवा,
जीना भी तुम ही शिवा,
ये मरना भी तुम ही शिवा,
तुम ही तो हो जो भी हो शिवा,
तू ही जहान हो शिवा,
तुम ही तो हो पिता मेरे,
तुम ही तो मेरी माँ हो शिवा ।।