Bhajan Name- Mahakaal Ki Karle Pooja Dekh Tujhe Kya Milta Hai bhajan Lyrics ( महाकाल की करले पूजा देख तुझे क्या मिलता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunny Hari
Music Label-
महाकाल की करले पूजा,
देख तुझे क्या मिलता है,
दुनिया के कोने कोने में,
मेरे शिव का सिक्का चलता है,
शिव के नाम से जैसे भी,
संकट हो पल में कट जाए,
जो भी जिसके सर पे हो वो,
गम के बादल छंट जाए,
महाकाल के नाम से संकट,
अपने हाथ को मलता है,
दुनिया के कोने कोने में मेरे,
शिव का सिक्का चलता है,
तेरा नाम है सबको प्यारा तू,
तो औघड़ दानी है,
तेरी महिमा अद्भुत भोले,
अद्भुत तेरी कहानी है,
नहीं कोई है तुझ सा भोले,
सारा जहाँ ये कहता है,
दुनिया के कोने कोने में मेरे,
शिव का सिक्का चलता है,