Bhajan Name- Mahakal Teri Basti Me Kirpa Barasti Bhajan Lyrics ( महाकाल तेरी बस्ती में कृपा बरसती भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kishan Bhagat
Bhajan Singer – Kishan Bhagat
Music Lable- Kishan Bhagat
उनके सिवा यहां पर,
किसी की ना चलती,
मिलने को जिनसे ये,
दुनिया मचलती,
उज्जैन के राजा की,
अलग है हस्ती,
महाकाल तेरी बस्ती में,
कृपा बरसती,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल ।।
देखे – महाकाल की गुलामी मेरे।
तुझे देख के दिल,
मस्ताना हो गया,
महाकाल तेरी,
नगरी का दीवाना हो गया,
महाकाल तेरी,
नगरी का दीवाना हो गया ।।
नाम जपूँ तेरा मैं तो,
हर एक पहर में,
दिल खो गया है मेरा,
तेरे इस शहर में,
तू ही मेरी मंजिल बाबा,
तू ही है हस्ती,
महांकाल तेरी बस्ती मे,
कृपा बरसती,
हां जी,
भोले बाबा की करो सब,
तपस्या रे तपस्या रे,
ये मिटा देंगे,
सारी समस्या रे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल ।।
मौज लो रोज लो,
नहीं मिले तो खोज लो,
मौज लो रोज लो,
नहीं मिले तो खोज लो,
मेरा तेरा इसका उसका,
माथे पर क्यों बोझ लो,
ना लो कुछ तुम बस,
ले लो शिव की भक्ति,
महाकाल तेरी बस्ती में,
कृपा बरसती,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल ।।
उनके सिवा यहां पर,
किसी की ना चलती,
मिलने को जिनसे ये,
दुनिया मचलती,
उज्जैन के राजा की,
अलग है हस्ती,
महाकाल तेरी बस्ती में,
कृपा बरसती,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स