Bhajan Name- Mahal Ladli Ka Bhajan Lyrics ( महल लाडली का बुहारा करेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Nikunj Kamra
Music Label-
महल लाडली का,
बुहारा करेंगे,
राधा श्री राधा,
पुकारा करेंगे,
एक दिन किशोरी जी,
करुणा करेंगे।,
चरणों की रज में,
गुजारा करेंगे,
महल लाडली का,
बुहारा करेंगे,
एक दिन वो आएंगे,
प्रियतम के संग में,
वही उनकी झांकी,
निहारा करेंगे ,
महल लाडली का
बुहारा करेंगे.
उन्हें प्रेम डोरी में,
हम बांध लेंगे।
फिर वो कहां,
भाग जाया करें,
महल लाडली का,
बुहारा करेंगे,
राधा श्री राधा,
पुकारा करेंगे,
महल लाडली का,
बुहारा करेंगे,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








