Bhajan Name- Mahne Khatu mei Bula Le Baba shyam ( म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम )
Bhajan Lyric -Sanju Sharma
Bhajan Singer -Sanju Sharma
Music Lable- Sci
म्हाने खाटू में बुलाले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
कई दिना से मन में लागि,
जावा खाटू धाम,
एक एक दिन गिनगिन काटा,
कईया दिखे श्याम,
म्हाने बेगो सो बुलाले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को,
म्हाणे खाटू में,
बुलाले बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
फागण मास रंगीलो प्यारो,
भगता के मन भावे,
खाटू के मेले के माहि,
नाच कूदता आवे,
म्हाने हिवड़े सु लागा ले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को,
म्हाणे खाटू में,
बुलाले बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
श्याम धणी सु आस घणी यो,
भगता रो प्रतिपाल,
मेहर करो सेवक के ऊपर,
दर्शन द्यो हर साल,
म्हाने चरणा से लिपटा ले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को,
म्हाणे खाटू में,
बुलाले बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
आलूसिंह पर किरपा थारी,
रोज करे सिणगार,
केसर तिलक लगावे थारे,
अंतर की भरमार,
देवे चोखा चोखा,
सबने वरदान,
की आयो मेलों,
फागण को,
म्हाणे खाटू में,
बुलाले बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
म्हाने खाटू में बुलाले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स