Bhajan Name- Mai Beta Maiya Tera Bhajan Lyrics ( तेरे नाम से मेरा नाम बना मैं बेटा मइय्या तेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Nikhar Juneja
Bhajan Singer-Nikhar Juneja
Music Label-
तेरे मंदिर में मैं जन्मा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरे नाम से मेरा नाम बना,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
कोई कहता मुझको सेवक,
कोई शेर कहे मुझे तेरा।
पर मै तो तेरा प्यार बड़ा,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
मैं बेटा मइय्या तेरा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरी गोद में सर रख सोता हूँ,
तेरे दर पे होता सवेरा।
भला और कहाँ मैं जाऊँ,
संसार मेरा दर तेरा।
तेरी ममता के गुण गाऊँ माँ,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
तुम जननी जगत की,
पार्वती तुम,
माता शेरावाली।
प्राणी का पालन हार करो,
ओ कष्ट मिटाने वाली।
संसार तेरा दरबार है माँ,
क्या ढूंढूं मैं मंदिर में?
संसार भरा पीड़ा से मगर,
मिल जाती तुम मंदिर में।
रंग दे भक्ति में सबको,
ऐसा दरबार है तेरा।
हर प्राणी का उद्धार करे,
ऐसा ये निखार है तेरा।
मैं बेटा मइय्या तेरा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरी गोद में सर रख सोता हूँ,
तेरे दर पे होता सवेरा।
भला और कहाँ मैं जाऊँ,
संसार मेरा दर तेरा।
तेरी ममता के गुण गाऊँ माँ,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
है आग परिश्रम की मुझमें,
विश्वास मेरा तुम मइय्या।
इस आग में जल जलकर एक दिन,
इतिहास बनेगा मइय्या।
संसार मेरा उपहास करे,
तुम आस मेरी बस मइय्या।
अपनों ने ठुकराया मुझको,
मेरे पास तुम ही बस मइय्या।
वाघेश्वरी की कृपा और,
अपार है धीरज मेरा।
उम्मीद का दीपक जलता है,
हर काम बनेगा मेरा।
मैं बेटा मइय्या तेरा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरी गोद में सर रख सोता हूँ,
तेरे दर पे होता सवेरा।
भला और कहाँ मैं जाऊँ,
संसार मेरा दर तेरा।
तेरी ममता के गुण गाऊँ माँ,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
जैसे कण-कण में शंकर बसते,
पत्ता-पत्ता तुम हो।
जितने भोले हैं नाथ मेरे,
उतनी ही भयंकर तुम हो।
तेरे दर पर कटा सर जिसका,
उसकी भी तो माँ तुम हो।
‘माँ-माँ’ कहकर जब चीखता वो,
बोलो न, कहाँ तुम गुम हो
कैसे ये नीच,
जो खून सींच,
काली को पूजने,
काटे शीश।
ना नैन मींच,
आ खाल खींच,
कर पान लहू हो,
रक्तबीज।
दुष्टों को भींच,
जगदंबा काली,
मर्दन कर दे माँ,
शेर वाली।
कर काट छांट,
माता कपाली,
श्मशान वासिनी,
भद्रकाली।
पहले तो वो बस एक ही था,
अब हर चौराहे महिषासुर।
नर पूज रहा माता को,
अत्याचार करे हर नारी पर।
नारी भी चल पड़ी ऐसे पथ,
पर सरेआम व्यभिचार करे।
मइय्या के नाम का चोला ओढ़े,
नग्नता का व्यापार करे।
तेरे मंदिर में मैं जन्मा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरे नाम से मेरा नाम बना,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
कोई कहता कि मैं सेवक,
कोई शेर कहे मुझे तेरा।
पर मुझसे तेरा प्यार बड़ा,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
मैं बेटा मइय्या तेरा,
दरबार ही घर है मेरा।
तेरी गोद में सर रख सोता हूँ,
तेरे दर पे होता सवेरा।
भला और कहाँ मैं जाऊँ,
संसार मेरा दर तेरा।
तेरी ममता के गुण गाऊँ माँ,
मैं बेटा मइय्या तेरा।
🙏 जय माता दी 🙏
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








