Bhajan Name- Mai Beta Tu Mata Bhajan Lyrics ( मैं बेटा तू माता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitin Gupta
Bhajan Singer – Nitin Gupta
Music Lable-
मैं बेटा तू माता
हमारा जन्म जन्म का साथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
जब भी कोई विपदा आयी,
तूने ही माँ टाली,
हर एक मोड़ पे खड़ी हो मईया,
बनके मेरी रखवाली,
तूने ही बनाई मईया,
तूने ही बनाई मईया,
मेरी बिगड़ी हुई हर बात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
पल में भरी है माँ तूने,
जब भी फैलाई झोली,
हर पल किरपा करती है,
मेरी मईया ये भोली,
जब भी हुआ निराश,
जब भी हुआ निराश,
तो कर दी खुशियो की बरसात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
मरते दम तक मईया जी,
चरणों से लगा कर रखना,
दीवाने के सारे अवगुन,
पर तुम पर्दा ढकना,
‘नितिन गुप्ता’ पर भी कर दे मईया,
गुप्ता पर भी कर दे मईया,
रहमत की बरसात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
मैं बेटा तू माता,
हमारा जन्म जन्म का साथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स