Bhajan Name- Mai Bolu Baba Chand Jaisa ( मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा )
Bhajan Lyric – Sanjay Bansal (Bholi)
Bhajan Singer -Pankaj Soni
Music Lable- Yuki Music
कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
सांवरिया के नैना कैसे ,सूरज की किरणे हो जैसे,
छलके मस्ती के होंठो से जाम मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा..
कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
दिल से ये आवाज़ है आई तुमसा नहीं कोई और कन्हाई,
घायल कर दे प्यारी सी मुस्कान, मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा..
कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
लट घुंघराली कारी कारी, भोली सूरत प्यारी प्यारी,
मैं इनका ये मेरी जान , मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा..
कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम,
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








