Bhajan Name- Mai He Radha Mai he Meera Bhajan Lyrics ( मैं ही राधा मैं ही मीरा कृष्ण ही अब सपनों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swasti Mehul
Bhajan Singer – Swasti Mehul
Music Lable- Swati Mahul
मेरे माधव मेरे कान्हा कृष्ण गोपाला,
मेरे माधव मेरे कान्हा गोपाला,
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी,
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी,
मोह ना मुझे अपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी,
मोह ना मुझे अपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में ।।
राधा संग प्रभु रास रचाये,
मीरा केवल स्वप्न सजाये,
राधा संग प्रभु रास रचाये,
मीरा केवल स्वप्न सजाये,
राधा फिर विरह में तरसे,
विष पीवत मीरा भक्ति में हर्षे,
राधा फिर विरह में तरसे,
विष पीवत मीरा भक्ति में हर्षे,
गाऊं मैं दोनों की गाथा,
गाऊं मैं दोनों की गाथा,
बैठ तेरे चरणों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में ।।
कृष्ण तुम आवाज हो,
मेरे गीत के हर साज हो,
सुनो कृष्ण,
कृष्ण तुम आवाज हो,
मेरे गीत के हर साज हो,
तुम प्रेम हो एहसास हो,
मेरे दुःख में सुख की आस हो,
तुम प्रेम हो एहसास हो,
मेरे दुःख में सुख की आस हो,
‘स्वस्ति’ चाहे बंशी बन,
हम तो चाहे बंशी बन,
सज जाये तेरे अधरो पे,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में ।।
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी,
मोह ना मुझे अपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में,
मैं ही राधा मैं ही मीरा,
कृष्ण ही अब सपनों में ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








