Main Hoon Sharan Mein Teri Sansar Ke Rachaiya
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
कश्ती मेरी लगा वो
कश्ती मेरी लगा वो
उस पार ओ कन्हैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
कश्ती मेरी लगा वो
उस पार ओ कन्हैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
मेरी अरदास सुन लीजे
प्रभु सुध आन के लीजे
दरस इक बार तो दीजे
मैं समझूंगा श्याम रीझे
पतवार थाम लो तुम
पतवार थाम लो तुम
मजधार में है नैय्या
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
भगत बेचैन है तुम बिन
तरसते नैन है तुम बिन
अँधेरी रेन है तुम बिन
कही ना चैन है तुम बिन
है उदास देखो तुम बिन
है उदास देखो तुम बिन
गोपी ग्वाल मैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
दयानिधि नाम है तेरा
कहाते हो अंतर्यामी
समाये हो चराचर में
सकल संसार के स्वामी
नमामि नमामि हरदम
नमामि नमामि हरदम
त्रिजधाम के बसैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
तेरी यादो का मन मोहन
ये दिल में उमड़ा है सावन
बुझेगी प्यास इस दिल की
सुनूंगा जब तेरा आवन
पावन पतित को करना
पावन पतित को करना
जगदीश ओ कन्हैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
कश्ती मेरी लगा वो
उसपार ओ कन्हैया
मैं हूँ शरण में तेरी
संसार के रचैया
bhajan singer – लखबीर सिंह लक्खा
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स
2 thoughts on “मैं हूँ शरण में तेरी भजन लीरिक्स”