मैं हूँ बृजबाला तू है ग्वाला रे सांवरिया भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Mai Hu Brijbala tu Hai Gaula Re Sawariya bhajan Lyrics ( मैं हूँ बृजबाला तू है ग्वाला रे सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – 
Bhajan Singer – Tara Devi, Deepak Ram
Music Lable- 

मैं हूँ बृजबाला
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
काहे करे छेड़खानी,
काहे करे मनमानी,
ओ सांवरिया सांवरिया,
तू है ब्रजबाला,
मैं हूँ ग्वाला रे गुजरिया,
मोहे मटकी दिखाय दे,
माखन मिश्री खिलाय दे,
राधा गुजरिया गुजरिया,
मैं हूं बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला।।

तर्ज – कौन दिशा में लेके।

होगा तू नंद बाबा का लाला,
मैं हूँ लली वृषभान की,
सुनो राधिका मत इतरावे,
परी नहीं तू आसमान की,
करता है चोरी तू बरजोरी,
शकल तेरी बेईमान की,
काहे मति मारी है,
तुम्हारी रे सांवरिया,
काहे करे छेड़खानी,
काहे करे मनमानी,
ओ सांवरिया सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला।।

सुन कान्हा मेरी ऊँची हवेली,
टूटा है तेरा मकान रे,
घर में हमारे लाखों है गैया,
मत कर तू अभिमान रे,
छाछ पे नाचे बंसी बजावे,
बनता है धनवान रे,
उंगली मरोड़े काहे,
फोड़ी रे गगरिया,
काहे करे छेड़खानी,
काहे करे मनमानी,
ओ सांवरिया सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला।।

ठाट देखने हो जो हमारे,
आय जइयो मोरे गाँव रे,
देखि झोपड़ी छप्पर की तेरी,
बैठन को नहीं छाव रे,
बोल तो राधा एक बार तू,
बंगला छवा दूँ ऐसी ठाव रे,
सीखी मत झारे,
बिक जाएगी झोपड़िया,
काहे करे छेड़खानी,
काहे करे मनमानी,
ओ सांवरिया सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला।।

मैं हूँ बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
काहे करे छेड़खानी,
काहे करे मनमानी,
ओ सांवरिया सांवरिया,
तू है ब्रजबाला,
मैं हूँ ग्वाला रे गुजरिया,
मोहे मटकी दिखाय दे,
माखन मिश्री खिलाय दे,
राधा गुजरिया गुजरिया,
मैं हूं बृजबाला,
तू है ग्वाला रे सांवरिया,
मैं हूं बृजबाला।।

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्सश्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्सश्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्सआनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्सश्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्सदुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्सश्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्सश्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्सहमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्सराम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्सखाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्सहनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्सतू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्सविनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्सबाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्सकन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्सबाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्सराज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्सधीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्सशुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्सतेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्सशीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्सउमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्सकलयुग की सच्ची

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?