Bhajan Name- Mai Hu Teri Beti Maiya Bhajan Lyrics ( मैं हूँ तेरी बेटी मैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ratan Kinkar
Bhajan Singer -Nayna kinkar
Music Lable-
मैं हूँ तेरी बेटी मैया
हर पल गले लगाती हो,
तुमसे मिला ये जीवन मुझको,
ना उपकार जताती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
तर्ज – मैं हूँ तेरा नौकर बाबा।
कोख में बेटी सुनके दुनिया,
वाले आंख दिखाते हैं,
रिश्ते नाते सारे मिलके,
तुझको बहुत सताते है,
अपने आंचल की छाया कर,
हर सितम से बचाती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
ममतामयी मां तू ही जाने,
कैसे तूने पाला है,
मुझको खिलाया खुद ना खाया,
अपने मुंह का निवाला है,
स्वाभिमान से सर को उठाके,
मुझको चलना सिखाती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
कौन है अपना कौन पराया,
तुम ही मां बतलाती हो,
दुनियादारी इस समाज की,
तुम्हीं मां सिखलाती हो,
प्रथम गुरु तुम इस जहांन की,
हर हुनर मां सिखाती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
नयन से ओझल होने पर मां,
नैनो से नीर बहाती हो,
हर दुख हर संकट में तुम ही,
हर पल साथ निभाती हो,
‘नयना’ की खुशियों के खातिर,
बेटी की खुशियों के खातिर,
धन ‘रतन’ भी लूटाती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
मैं हूँ तेरी बेटी मैया,
हर पल गले लगाती हो,
तुमसे मिला ये जीवन मुझको,
ना उपकार जताती हो,
मैं हूं तेरी बेटी मईया,
हर पल गले लगाती हो।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स