Bhajan Name- Mai Jabse Shyam Ka Hua Wo Mera Ho Gaya bhajan Lyrics ( मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Suren Namdev
Bhajan Singer – Arpit Bhavsar
Music Label-YUKI
उलझा हुआ था बाबा ये जीवन मेरा
तेरे दर आते ही सब काम हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया ll
हो दुनिया से मुझे मोह नहीं जबसे तू मुझे मिला है
हाँ बड़ी सदियों के बाद जैसे कोई फूल खिला है
मेरा तो सब कुछ खाटू धाम हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया ll
हो तेरे दर पे लगा रहे बस मेरा आना जाना
तेरी कृपा से बन जाये मेरा यही ठिकाना
हर ग्यारस पे आना अब आम हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया ll
हो मैंने तो सब कुछ पाया खाटू में आकर
उठाया निशान रींगस से रखा खाटू जाकर
मैं हार के आया था यहाँ आराम हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया
मैं जबसे श्याम का हुआ वो मेरा हो गया ll