Bhajan Name- Mai Ladla Banke Aaya Hu bhajan Lyrics ( मैं लाडला बनके आया हूँ डमरू वाले का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Suren Namdev
Music Label-
मैं जिसके भरोसे चलता वो तो आप संभालेगा
मैं लाडला बनके आया हूँ डमरू वाले का
बड़ी दूर से चलके मैं धाम पे आया हूँ
मुझे रोके ना कोई सेवक बाबा ने बुलाया हूँ
वो जानता हाल मेरा है इस भक्त निराले का
मैं लाडला बनके आया हूँ डमरू वाले का
वो तो भरी भीड़ में जाने दिल से दिल का मेल हुआ
जबसे पकड़ा हाथ मेरा फिर कभी न फैल हुआ
मैं हार के आया धाम पे वो पास बिठा लेगा
मैं लाडला बनके आया हूँ डमरू वाले का