Bhajan Name- Mai Radha Banke Naachungi Bhajan Lyrics ( मैं राधा बनके नाचूंगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhay Kumar Rai
Bhajan Singer – Abhilipsa Panda
Music Lable- Abhilipsa Panda
राधे श्याम……
श्याम सलोने तेरी छवि मैं,
मन मंदिर में बसाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी ।।
श्याम सलोने तेरी छवि मैं,
मन मंदिर में बसाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी ।।
मैं राधा बनके नाचूंगी,
मैं राधा बनके नाचूंगी,
मैं राधा बनके नाचूंगी ।।
सखियों के संग पनघट पे,
मैं तो रास रचूंगी,
आए कभी गर श्याम मेरे तो,
राह में फूल बिछाऊंगी ।।
रंग जाऊंगी प्रेम के रंग में,
मैं जोगन बन जाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी ।।
मैं राधा बनके नाचूंगी,
मैं राधा बनके नाचूंगी,
मैं राधा बनके नाचूंगी ।।
सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादि हेतवे,
तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयम नमः ।।
बरसाने की होली में मैं तो,
रंग गुलाल उड़ाऊंगी,
यमुना के तट ग्वाल बाल संग,
मैं तो गैया चराऊंगी ।।
मिल जाएंगे उद्धव गर जो,
हाल-ए-दिल का सुनाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी ।।
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी ।।
इसे भी पढे और सुने-