Bhajan Name- Mai Radhe Radhe Naam Japu bhajan Lyrics ( मै राधे राधे नाम जपू मोहे श्याम नजर आ जाते हैं। भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Saurav Singh
Bhajan Singer -Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia), Jay Shree Devi Dasi (Yashi Parihar)
Music Label-
जो राधा जी के नाम को अपने नाम से पहले लाते हैं।
जो राधा जी के नाम को अपने नाम से पहले लाते हैं।
जो श्री चरणों की रज बनके ब्रज के कण-कण बस जाते हैं।
जो श्री चरणों की रज बन के ब्रज के कण-कण बस जाते हैं।
जो श्री चरणों की रज बन के ब्रज के कण-कण बस जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू मुझे श्याम नजर आ जाते हैं।
हो सावर सूरत मोहिनी मूरत तोसे सुंदर क्या होगा
तुमसे सुंदर क्या होगा तोसे सुंदर क्या होगा
ओ सृष्टि को रचने वाले तुम्हारे बिन हमरा क्या होगा
तुम्हरे बिन हमरा क्या होगा
तुम्हरे बिन में हमरा क्या होगा
जो कष्टों को हरते मेरी और करुणा को बरसाते हैं
जो कष्टों को हरते मेरी और करुणा को बरसाते हैं
लेकर के अवतार वही फिर लीला नहीं रचाते हैं
लेकर के अवतार वही फिर लीला नई रचाते हैं
हो लेकर के अवतार वही फिर लीला नई रचाते हैं
मैं राधे राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
श्री राधा जी से ममता पाई
तुमसे पिता का प्रेम मिला
तुमसे पिता का प्रेम मिला
तुमसे पिता का प्रेम मिला
कष्टों को मेरे भाप सके
या तुमसे बढ़कर कौन भला
तुमसे बढ़कर कौन भला
तुमसे बढ़कर कौन भला
तुम ही हो आराध्य प्रभु हम तेरी महिमा गाते हैं
तुम ही हो आराध्य प्रभु हम तुम्हारी महिमा गाते हैं
जिनके मुख पर नाम तेरा
वो भवसागर तर जाते हैं
जिनके मुख पर नाम तेरा
वो भवसागर तर जाते हैं
जिनके मुख पर नाम तेरा
वो तो भवसागर तर जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
हम जग से हैं हारे
वो सांवरे तेरे सहारे वो सांवरे
तोहे पुकारे ओ सावरे कर दो
नैया किनारे ओ सवारे
मै जब गिरा तूने थाम लिया ओ सवारे
मेरी हर विपदा का नाश किया ओ सांवरे
मैंने हर क्षण तेरा नाम लिया ओ सांवरे
मेरी सांस सांस तेरे नाम किया ओ सांवरे
तेरे धाम में आए नित नित
तेरे ही गुण गाते हैं।
तेरे धाम में आए नित नित
तेरे ही गुण गाते हैं।
हर लेते हरि संकट जो भी
राधा राधा गाते हैं।
हर लेते हरि संकट जो भी
राधा राधा गाते हैं।
हर लेते हरि संकट जो भी
भी राधा राधा गाते हैं।
राधे-राधे भैया
कोई हते है क्या घर में?
श्री राधे जी कौन?
ये डाक आयो तुम्हारो श्याम बिहारी दास को घर।
जी भैया ये चेक आया तुम्हारो यहां साइन कर दो।
राधे राधे राधे मैं राधे राधे राधे राधे राधे मैं राधे राधे
मै राधे राधे नाम जपू
मुझे श्याम नजर आ जाते हैं
मैं राधे राधे नाम जपू
मुझे श्याम नजर आ जाते हैं
मैं राधे राधे नाम जपू
मैं श्याम नजर आ जाते हैं
मैं राधे राधे नाम जपू
मुझे श्याम नजर आ जाते हैं
राधे श्याम राधे श्याम श्याम श्याम श्याम राधे राधे राधे
कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे
राधे श्याम राधे श्याम श्याम श्याम राधे राधे
राधे कृष्णा
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे
राधे श्याम श्याम श्याम राधे राधे
कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे
राधे श्याम श्याम श्याम श्याम
रामा हरे हरे राधे
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।
मैं राधे राधे नाम जपू
मोहे श्याम नजर आ जाते हैं।