Bhajan Name- Mai To Banke Diwani sawariya Ki Nachu Re Cham Cham bhajan Lyrics ( मैं तो बनके दीवानी सांवरिया की नाचूं रे छम छम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Pinky Mishra
Music Lable-
मैं तो बनके दीवानी
सांवरिया की नाचूं रे छम छम
मैं तो बन के दीवानी,
खाटू वाला अपने प्यार की,
छेड़ रहा सरगम,
मैं तो बन के दीवानी।।
तर्ज – धमाल।
जग की कोई परवाह नहीं है,
कोई हँसता तो हँसता रहे,
भूल के सब कुछ श्याम प्रभु मैं,
मैं तो हुई मगन,
मैं तो बन के दीवानी।।
श्याम नाम की ओढ़ चुनरिया,
हुई बावली श्याम की मैं,
सुबह शाम यादों में श्याम की,
खोई रहूं हर दम,
मैं तो बन के दीवानी।।
रंग चढ़ जाए जिसपे श्याम का,
चढ़के कभी ना उतरे जी,
रंग चटकार है श्याम का ‘कुंदन’,
होता कभी ना कम,
मैं तो बन के दीवानी।।
मैं तो बनके दीवानी,
सांवरिया की नाचूं रे छम छम,
मैं तो बन के दीवानी,
खाटू वाला अपने प्यार की,
छेड़ रहा सरगम,
मैं तो बन के दीवानी।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








