Bhajan Name- Mai To Japti Hu Shiv Ka Naam Biraj Ki Galyio Me bhajan Lyrics ( मैं तो जपती हूँ शिव का नाम बिरज की गलियों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shewta Rawal
Music Label-
मैं तो जपती हूँ हरी का नाम बिरज की गलियों में,
मैं तो जपती हूँ कृष्ण का नाम बिरज की गलियों में,
श्याम का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपती मीराबाई,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्ण हरे कृष्णा,
मैं तो जपती हूँ प्रभु का नाम बिरज की गलियों में,
राम का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपते हनुमत भाई,
श्री राम जय राम जय जय राम , श्री राम जय राम जय जय राम,
मैं तो जपती हूँ राम का नाम बिरज की गलियों में,
शिव का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपती गौरा माई,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
मैं तो जपती हूँ शिव का नाम बिरज की गलियों में,