Bhajan Name- Mai To Jeet Gaya Jivan Ki Baji Haar Kar bhajan Lyrics ( मैं तो जीत गया जीवन की बाज़ी हार कर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Ji Sharma
Music Label-
मैं तो जीत गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।
तर्ज – आजकल तेरे मेरे प्यार के।
हर कदम पे खुशी,
मिल रही है मुझे,
धड़कनो में बसाया,
है बाबा तुझे,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।
रहमतो की घटा,
यूँ बरसती रहे,
मुश्किले मिलने को,
भी तरसती रहे,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।
चाहूं कुछ भी ना,
है ज़रूरत तेरी,
‘सोनी’ के दिल में है,
श्याम सूरत तेरी,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।
मैं तो जीत गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








