Bhajan Name- Main Bhole Ka Deewana Bhole Ko Maanta Hu Bhajan Lyrics ( मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mohan Singh Mourya
Bhajan Singer – Kishan Bhagat
Music Label- Kishan Bhagat
के जन्म लिए ना जाने कितने,
शिव भोले तुम्हें मनाने में,
पर भोले मानता ही नहीं,
मुझे उलझा रखा इस जमाने में,
करीब जाता हूं जितना,
करीब जाता हूं जितना,
शिव उतना ही दूर होता है,
क्षमा करना मेरी हर भूल को,
शिव तुमसे लगन लगाने में,
ये माया और मोह के बंधन,
अंत में कुछ ना काम आएंगे,
शिव का ही साथ चाहिए,
मोरा जीवन सफल बनाने में,
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं,
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं ।।
अरे मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं,
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं ।।
कमी नहीं है मेरे भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में शिव के आसियानो की,
मिले दीदार जहां शिव के चमत्कारों का,
तलाश होती है भक्ति से उन ठिकानों की,
भूलूंगा नहीं शिव को मन में ये ठनता हूं,
भूलूंगा नहीं शिव को मन में ये ठनता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं ।।
दिन खुशियों भरा शिव भोले डमरू वाले का,
कालो के काल महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें प्यार से भोले शंकर,
देवो के देव महादेव उस निराले का,
शिव की अपार महिमा दिल से बखानता हूं,
शिव की अपार महिमा दिल से बखानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं ।।
कोई शिवलिंग को बाहों में भर के झूम रहा,
कोई शिवलिंग को आंखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धून में यहां ऐसे मगन हुए सभी,
जिसे देखो वही शिव भक्ति में है झूम रहा,
कुछ जानू या ना जानू बस इतना जानता हूं,
वो मुझको जानता है मैं उसको जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं ।।
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं,
उसके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं ।।