Bhajan Name- Main Na Na Karti Haar Gayi Rang Daar Gayo Bhajan ( मैं ना ना करती हार गई रंग डार गया भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Dhruv Sharma & Swarna Shri
Music Lable- Dhruv Sharma & Swarna Shri
मैं ना ना करती हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गई रंग डार गया,
रँगीलों रंग डार गयो छबीलो रंग डार गयो
मैं ना ना करती हार गई रंग डार गयो,
बाँके बिहारी नन्द का लाला,
ब्रज का वो नटखट ग्वाला,
रंग रंग डार गया, रंग रंग डार गया,
बाँके बिहारी नन्द का लाला,
ब्रज का वो नटखट ग्वाला,
रंग रंग डार गया, रंग रंग डार गया,
आयो अचानक आँगन में मोरे,
मओरी नरम कलाइया मरोरे,
आयो अचानक आँगन में मोरे,
मओरी नरम कलाइया मरोरे,
मैं विनती कर कर हार गई
रंग डार गया,
मैं ना ना करके हार गई रंग डार गयो,
रंग डार गयो,
हाथ जोड़ मैंने विनती किन्ही,
उसने चुनरिया मोरी छीनी,
हाथ जोड़ मैंने विनती किन्ही,
उसने चुनरिया मोरी छीनी,
फिर छलिया सो मैं हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करके हार गई रंग डार गयो,
पकड़ू कलाइया रंग दू चुनरिया,
पकड़ू कलाइया रंग दू चुनरिया,
होली ना खेलु तो काहे का साँवरिया,
होली ना खेलु तो काहे का साँवरिया,
ले ले सारे रंग तेरे भर दूँ श्याम रंग मेरे,
होली खेलु में आज तेरे संग,
तू ना ना, तू ना ना,
तू ना ना करती हार गई मैं सब वार गया,
तू ना ना करती हार गई मैं सब वार गया,
तू ना ना करती हार गई मैं सब वार गया,
हाए मैं रंग डार गया, हाए मैं रंग डार गया,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स