Bhajan Name- Main Shyam Ka Diwana hu Lyrics ( मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Govind Sultanpuriya
Bhajan Singer – Govind Sultanpuriya
Music Lable-
मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं ।।
श्री श्याम इस तरह ज़िंदगी में,
तेरा साथ चाहिए,
जैसे भीड़ में बच्चे को,
एक हाथ चाहिए,
सुनते हो तुम तो सबकी,
तीन बाण धारी,
चरणों में रखलो मुझको,
शीश के दानी ।।
मेरे श्याम के दरबार में,
जो भी चल कर आता है,
वो हारे के सहारे का,
दीवाना बन जाता है,
आया हूँ बाबा दर पर,
बन कर भिखारी,
संभालो या बाबा बिगाड़ो,
मर्ज़ी है तुम्हारी ।।
श्याम तुम्हारे चरणों की,
थोड़ी धूल जो मुझको मिल जाए,
एक पल में बाबा मेरे,
सारे संकट टल जाए,
हारे का सहारा तुम हो,
मेरे श्याम प्यारे,
गोविंद दीवाना तेरा,
मोर छड़ीं वाले ।।
मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स