Bhajan Name- Main Teri Tu Mera Kanhaiya Ve Aaja Aaj Tu Lyrics ( मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – VINOD AGRAWAL(HARSH JI)
Bhajan Singer – Anil Sharma, Rajnish Sharma
Music Lable- Saawariya
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू ।।
तर्ज – मै तेरी तू मेरा।
तूने चैन चुराया मेरा,
तू मेरा चितचोर,
हार गई मैं तोसे कान्हा,
दिल पे ना कोई जोर,
दिल तू मेरा जान तू मेरी,
तेरे बिना एक पल नहीं,
जीना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू ।।
तीखे तीखे नैन कटारी,
ऐसी मेरी मार,
तेरी बावरी हुई सांवरे,
सबकुछ मैं गई हार,
यूँ ना सता आ भी तू जा,
तेरे बिना प्यासे है,
ये नैना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू ।।
जबसे प्रीत लगाई तोसे,
मैं तड़पुं दिन रात,
बिन सावन के बरसे ‘राही’,
आँखों से बरसात,
ये क्या हुआ तू ही बता,
तेरे बिना अब तो नहीं,
रहना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू ।।
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-