Bhajan Name- Main To Haar Gaya Duniya Se Yahi Bol Bol Ke Bhajan ( मैं तो हार गया दुनिया से यही बोल बोल के )
Bhajan Lyric – Romi Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
दोहा -जो ऋषियों मुनियों ने कहा है,
जब मन मेरा डोला,
चीख चीख के श्याम जगत से,
मैं भी तब ये बोला।
मैं तो हार गया दुनिया से,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
सारे जग को बिसारो,
श्याम चरणों को निहारो,
गाले भाव से भजन,
रस घोल घोल के,
रस घोल घोल के,
रस घोल घोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
जीवन अपना सजा ले,
श्याम मन में बसा ले,
नैना श्याम मिला ले,
पलका खोल खोल के,
पलका खोल खोल के,
पलका खोल खोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
जैसे मीरा जी ने गाया,
धन्ना जाट ने मनाया,
तू भी श्याम को मना ले,
प्यार तोल तोल के,
प्यार तोल तोल के,
प्यार तोल तोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
श्याम बहादुर सी लगन हो,
आलूसिंह जी जैसा मन हो,
शीतल बिक जा तू,
बाबा के हाथ बिन मोल के,
अरे बिन मोल के,
बिक जा बिन मोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
यही बोल बोल के,
मैं तो हार गया दुनियां से,
यही बोल बोल के।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स