Bhajan Name- Main To Kirtan Mei Nachunga Baba Ko Aane Do Bhajan Lyrics ( मैं तो कीर्तन में नाचूंगा बाबा को आने दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashutosh Mishra
Bhajan Singer – Ashutosh Mishra
Music Lable- Yuki
मैं तो कीर्तन में नाचूंगा,
बाबा को आने दो,
श्याम बाबा को आने दो ।।
तर्ज – सावन को आने दो।
कीर्तन की कर लो तैयारी,
जला के ज्योत श्याम की प्यारी,
लीले की करके सवारी,
आएँगे श्याम बिहारी,
मोरछड़ी घुमाएगा,
बाबा दर्श दिखाएगा,
बाबा गले लगाएगा,
श्याम बाबा को आने दो,
श्याम बाबा को आने दो ।।
बाबा को घर में बुला के,
फूलों से घर को सजा के,
मीठे मीठे भजन सुना के,
बाबा को दिल से रिझा के,
कीर्तन करवाऊंगा,
मैं ढोल बजाऊंगा,
नाचूंगा गाऊंगा,
श्याम बाबा को आने दो,
श्याम बाबा को आने दो ।।
खाटू के लखदातारी,
सुन लेना अरज हमारी,
‘चंदू’ है तेरा पुजारी,
भर देना खुशियां सारी,
झोली भर जाएगा,
हारे को जिताएगा,
बाबा अपना बनाएगा,
श्याम बाबा को आने दो,
श्याम बाबा को आने दो ।।
मैं तो कीर्तन में नाचूंगा,
बाबा को आने दो,
श्याम बाबा को आने दो ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स