Bhajan Name- Maine Jholi Phaila Di Kanhaiya Bhajan ( मैंने झोली फैला दी कन्हैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Narendra “Aman” Sharma
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
आया बनके मैं प्रेम पुजारी हूं,
आया बनके मैं दर का भिखारी,
दे दे झोली में इतना दयालु,
मांगने की आदत छुड़ा दे,
मैंने झोली फैला दी हे बाबा,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
मुझको इतनी शर्म आ रही है,
ना जुबा से कहीं जा रही है,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे,
मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
ऐसे कब तक चलेगा गुजारा,
थाम ले आकर दामन हमारा,
हो सके तो दया कर दयालु,
अपने चरणों की सेवा में लगा ले,
मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
आज बनवारी दिल रो रहा है,
जो कभी ना हुआ हो रहा है,
एक तमन्ना है मरने से पहले,
अपना दर्शन मुझे भी करा दे,
मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स