Bhajan Name- Maine Pucha Hajaro Baar Magar ek Baar Nahi Bole ( मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले )
Bhajan Lyric -Anup Sharma ( Annu)
Bhajan Singer -Sanjeev Sharma
Music Lable- Yuki
मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले,
मेरे आंसू बहे हर बार मगर एक बार नहीं बोले,
मैंने पूछा हज़ारों बार……………..
जब रिश्ता ये मंज़ूर ना था तो क्यों मुझको अनाया था,
जब साथ मेरा नहीं देना था क्यों मुझको गले लगाया था,
क्या मेरा नहीं अधिकार मगर एक बार नहीं बोले,
हारे के साथी हो तुम तो मुझे माँ ने बताया बचपन से,
ज़रा याद करो वो वादा जो तुमने किया अपनी माँ से,
क्यों हारू मैं ही हर बार मगर एक बार नहीं बोले,
हारा हुआ जो भी आता है तेरे दर से जीत के जाता है,
ये कहते दुनिया वाले हैं पर मुझको समझ नहीं आता है,
मैं हार गया रे कई बार मगर एक बार नहीं बोले,
तुम कोशिश कुछ भी कर लो प्रभु मैं द्वार तेरा ना छोडूंगा,
अंतिम स्वासें जीवन की प्रभु मैं द्वार पे तेरे तोडूंगा,
अन्नू जान लो तुम इस बार ये बातें झूठ नहीं बोले,
मेरे आसनु हर बार मगर एक बार नहीं बोले,
मैंने पूछा हज़ारों बार……………..
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








