Bhajan Name- Maiya Darshan Kaise Pau Bhajan Lyrics ( मईया दर्शन कैसे पाऊँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Anjali Jain
Music Lable-
मईया दर्शन कैसे पाऊँ
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।
मैया सिंह पे चढ़के आओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
मैया सिंह पे चढ़के आओ,
मैं तो पल पल आस लगाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।
तेरे नवराते माँ आए,
भक्तो ने भवन सजाएं,
भक्तो ने भवन सजाएं,
तेरे नवराते माँ आए,
तेरी जगमग ज्योत जगाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।
हे जगदम्बे वरदानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
हे जगदम्बे वरदानी,
गोद में मैं भी लाल खिलाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।
मईया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स