Bhajan Name- Maiya jagdambe Bhajan Lyrics ( रख ले अपनी शरण में मां मैया जगदंबे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Kabeer & Ayush
Bhajan Singer- Sneh Upadhya
Music Label-
तेरे बिना मेरा कोई है कहां मां
तू ही जग तू ही सारा है जहां मां
रख दे सर पे तू मेरे अपना हाथ
मैया जगदंबे मैया जगदंबे
रख ले अपनी शरण में मां
मैया जगदंबे
कर कृपा शरण दे मां
मैया जगदंबे
युगों युगों से मां तूने
जीवन को पार लगाया है।
उसको भी तूने गले लगाया।
जिसको जग ने ठुकराया है।
ये जीवन खाया ये सांसे
तेरी ही तो माया है
एक मां ने मुझको जन्म दिया
तुझे मुझे बनाया है
कभी छूटे ना मैया तेरा साथ
मैया जगदंबे मैया
रख ले अपनी शरण में मां
मैया जगदंबे
कर कृपा शरण दे मां
मैया जगदंबे
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








