Bhajan Name- Maiya Ke Jana Mujhko Daur Hai bhajan Lyrics ( मैया के जाना मुझको द्वार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Arjun Patel
Bhajan Singer – Arjun Patel
Music Lable-
मैया के जाना मुझको द्वार है
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
तर्ज – साजन मेरा उस पार।
कटरा की वादियों में जाऊंगा,
दर्शन का अवसर मैं भी पाऊंगा,
मईया का होगा दीदार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
तेरी किरपा तो सबपे बरसे है,
दर्शन को अखियाँ मेरी तरसे है,
अब तो मईया का इंतजार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।
जब जब बुलाओगी मैं आऊंगा,
दर्शन के बिना ना रह पाउँगा,
रिस्ता हमारा अनमोल है,
ये तो जन्मो जन्मो का प्यार है।।
मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।