Bhajan Name- Maiya Meri Mujh Per Kripa Barsana Bhajan Lyrics ( मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinita Singh vinu
Bhajan Singer – Mayuri Vidyarthi
Music Lable-
मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
तर्ज – कितना प्यारा तुझे।
विद्या की दाती हो,
मां की भी हो मां,
तुमने ही बनाया है,
सुंदर ये जहां,
शक्ति की स्वरूपा हो,
ममता की हो खान,
दुख हरनी मंगल करणी,
है तुम्हारे नाम,
जय हो मैया शेरोंवाली,
जय हो मैया वैष्णो रानी,
तू ब्रम्हाणी तू रूद्राणी,
तू ही है दिव्यानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
मन से भय मिटा दो मां,
दे दो अभय दान,
रख लो अपने चरणों में,
यही है अरमान,
काम क्रोध और मोह से,
मुझे रखना बचाए,
हे शारदे मैया मुझ पर,
रहना तुम सहाय,
मेरी वाणी मधुर कर दो,
मुझको मैया ऐसा वर दो,
स्वर की देवी सरस्वती मां,
तू ही आदिभवानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








