Bhajan Name- Maiya Tere Mandir Ka Bhajan Lyrics ( मैया तेरे मंदिर का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rakesh Ji Kala
Music Lable-
मैया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तकदीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
तर्ज – राधे तेरे चरणों की।
मझधार मेरी नैया,
माँ पार लगा देना,
डगमग है नाव मेरी,
डगमग है नाव मेरी,
भव पार ये हो जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
झूठे सब रिश्ते है,
झूठे सब नाते है,
एक साँचा नाम तेरा,
एक साँचा नाम तेरा,
मेरा मनवा जप जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
तू आस मेरी है माँ,
विश्वास मेरा है माँ,
तेरे इस बालक को,
तेरे इस बालक को,
तेरा प्यार माँ मिल जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
अपने मंदिर का माँ,
रस्ता दिखला देना,
अब भटक नहीं पाऊं,
अब भटक नहीं पाऊं,
ऐसी किरपा मिल जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तकदीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स