Bhajan Name- Man Bhool Mat Jaiyo Radha Rani Ke Charan Bhajan ( मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण,
राधा रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
राधा राधा रटत ही,
सब व्याधा मिट जाए,
कोटि जनम की आपदा,
कोटि जनम की आपदा,
नाम लेत मिट जाए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
राधे तू बड़ भागिनी,
कौन तपस्या किन,
तीन लोक के है जो स्वामी,
तीन लोक के है जो स्वामी,
वो तेरे आधीन,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
वृन्दावन के वृक्ष का,
मरम ना जाने कोई,
डार डार और पात पात पे,
डार डार और पात पात पे,
राधे राधे होए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
राधे तू है स्वामिनी,
और मैं तेरा दास,
जनम जनम मोहे दीजियो,
जनम जनम मोहे दीजियो,
वृन्दावन को वास,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण,
राधा रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स