Bhajan Name-Man Mera Man Rahe Tujhme Magan Bhajan ( मन मेरा मन रहे तुझमे मगन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sonu Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन,
मुझको लगा दे बाबा,
ऐसी तू लगन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन।।
तर्ज: सुन साहिबा सुन।
नैनो की खिड़की खुलें,
जो तेरी ही सूरत दिखे,
इस दिल में तू जो बसे,
तो सब खूबसूरत दिखे,
कोई नहीं बैरी हो,
कोई ना पराया हो,
सबको ही चाहूँ,
जिसे तूने अपनाया हो,
रंजिशे रहे ना कोई,
ना कोई जलन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन।।
तेरे ही दिल की सुनूं,
तुमसे ही दिल की कहूं,
मेरा ना मुझमे रहे कुछ,
तेरा ही हो के रहूं,
तुमसे ही जुड़े मेरे,
जिंदगी के तार है,
तुमसे ही बाबा मुझे,
प्यार बेशुमार है,
तेरी ओर ही हो बाबा,
मेरा हर कदम,
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन।।
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन,
मुझको लगा दे बाबा,
ऐसी तू लगन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमे मगन।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स